राजधानी में चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान, पारा 42 डिग्री पहुंचा
रायपुर, 25 अप्रैल (आरएनएस)। राजधानी में इन दिनों सूरज की तेज किरणों से लोग अब हलाकान होने लगे है। चिलचिला देने वाली धूप से बचने के लिए चेहरें व सिर पर कपड़ा बांधकर घर से निकल रहे है।
सूरज की तपस से राजधानी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दिन तक तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा। पारा 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा। हालांकि अप्रैल माह खत्म होने के बाद मई माह में तापमान में लगातार वृद्धि होगा। संभावना जतायी जा रही है कि मई माह के प्रथम पखवाड़े तक तापमान करीब 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
इधर राजधानी में तापमान बढऩे से तेज गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान होने लगे है। तड़के 5.39 मिनट पर ही सूर्योदय हो रहा है और कुछ घंटों के भीतर सूरज की तेज किरणों व तपस से लोग बेहाल होने लगे है। सुबह 8 बजे की धूप लोगों को दोपहर 12 बजे की धूप की तरह लगने लगी है। तेज धूप के कारण लोग अपना घरेलू व अन्य बाहरी काम सुबह-सुबह या फिर दिन ढलने के बाद खत्म कर रहे है।
०००