April 24, 2019
माँ-बेटी पर चाकू से हमला, माँ की मौत,बेटी गम्भीर
रायगढ़, 24 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के छाल थानांतर्गत कांसाबहार गाँव में अज्ञात कारणों से माँ एवं बेटी पर किया चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही राजा चावले ने घटना को अंजाम है। हमले में दिलमती मंझवार पति महेश मंझवार 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही 7 वर्षीय बालिका मंजू की हालत गंभीर है। जिसकी छाल अस्पताल में ईलाज जारी है।
वही आरोपी राजा चावले को खरसिया रेल्वे स्टेशन में किया गिरफ्तार किया गया है। वारदात को अंजाम देकर भागने के फिराक में था आरोपी।