March 9, 2021
नारंगी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
जगदलपुर, 09 मार्च (आरएनएस)। जिले के विकासखण्ड बस्तर के ग्राम पंचायत घोटिया अंतर्गत ग्राम आलवाही में नारंगी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी है। दोनों युवक चचेरा भाई थे और सुबह नहाने नदी गये हुए थे। बताया जा रहा है कि एक को डूबता देख उसे बचाने के चलते दूसरा भी साथ में डूब गये हैं। दोनों के डूबने की खबर के बाद जगदलपुर से गोताखोरों का दल आलवाही पहुंचा और मंगलवार शाम तक दोनों का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया।