April 22, 2019
कुए में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
जशपुर, 22 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के पत्थलगांव से एक दुखद खबर प्रकाश में आ रही है जहां एक ही परिवार की दो सगी बहनों की एक साथ मौत हो गयी है। मौत की वजह एक नवनिर्मित कुएं को बताया जा रहा है । घटना पत्थलगांव से महज 5 किमी दूर मारातराई गाँव की बताई जा रही है जहां सोमबार की सुबह करीब 10 बजे 10-12वर्षीय हेमंती और देवन्ति खेलते खेलते जेसीबी से खोदे गए एक नौ फीट गढ्डे के नीचे गए गड्ढे में भरपूर पानी होने के चलते दोनो की सांस पानी के अंदर की थम गई थी । हांलाकि थोड़ी ही देर में गड्ढे के पास गाँव वाले भी पहुंच गए और जैसे तैसे दोनों बहनों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक अस्पताल पत्थलगांव लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।