जनदर्शन के प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर कलेक्टर ने दिया जोर
धमतरी, 01 जनवरी (आरएनएस)। साल के पहले कलेक्टर जनदर्शन में आज जिलेभर के लोगों ने विभिन्न मांग और शिकायत संबंधी कुल 66 आवेदन कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह साढ़े 11 बजे से आयोजित जनदर्शन में एक ओर जहां नगरी के बनबगौद के सरपंच और ग्रामीणों ने आमानाला स्टॉपडेम और नहर नाली मरम्मत कार्य की स्वीकृति की मांग यह कहकर की कि नहर नाली की मरम्मत होने पर सिंचाई सुविधा संभव हो सकेगी। वहीं कुरूद के गाड़ाडीह की श्रीमती शारदा बाई दीवान ने गाड़ाडीह से परखंदा मार्ग पर उद्यानिकी विभाग द्वारा बनाई जा रही नर्सरी में बाईं ओर की तरह दाहिनी ओर भी किसानों के लिए रास्ता छोडऩे की मांग की, ताकि उन्हें खेत तक जाने में सुविधा हो। बनबगौद वाले प्रकरण में जहां कलेक्टर ने वनमण्डलाधिकारी को नाली मरम्मत के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए, वहीं नर्सरी मामले में सहायक संचालक, उद्यान को आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करने कहा है।