August 9, 2017
चार वारंटी नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े
जगदलपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर 4 फरार वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
बीजापुर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत थाना गंगालूर से जिला बल, कोबरा एवं एसटीएफ का सयुंक्त बल ग्राम मोदीपारा, पोटामपारा, कोवापारा, किकलेर पहाड़ी की ओर एरिया डॉमिनेशन नक्सली वारंटी-आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया था।