मेरे पति की मौत करंट लगने से हुई, हार्ट अटैक से नहीं-किरण सिंह
रायपुर, 31 अगस्त (आरएनएस)। औद्योगिक सुरक्षा के अभाव में आए दिन कारखानों में होने वाली मौतों से गरीबों की जिंदगी आए दिन उजड़ते रहती है। ऐसा ही एक मामला पिंकी सिंह, पुत्री स्व. गोपाल सिंह एवं पत्नी किरण सिंह ने प्रेसक्लब पहुंचकर पत्रकारवार्ता के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्व. गोपाल सिंह की मृत्यु मोनेट इस्पात कारखाने में 27 अगस्त को सुबह 6 से 8 बजे के मध्य करंट लगने से हुई। जबकि कंपनी प्रबंधन ठेकेदार तपेश्वर यादव एवं थाना प्रभारी द्वारा गोपाल की मृत्यु को दिल का दौरा पडऩे का कारण बताया गया। पिंकी कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कुरूद जिला धमतरी की रहने वाली हैं। उनके पिता पिछले 2 वर्षांे से कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे। किरण सिंह से बताया कि उनके पति की मौत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करंट लगने से ही हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक उन्हें नहीं दी गई है। थाना जाने पर टीआई एवं स्टॉफ दुव्र्यवहार करता है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा उनके पति के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी पैसा नहीं दिया गया। साथ ही ठेकेदार का कर्मचारी बताकर कंपनी प्रबंधन द्वारा भी मदद करने से इंकार किया गया।