मुख्यमंत्री ने गृहग्राम कुरुदडीह पहुंचकर किया मतदान
दुर्ग-रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ गृहग्राम कुरूदडीह पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुरुदडीह पहुंच कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। गृहग्राम पहुंचने पर उनका लोगों ने भी उत्साह के साथ स्वागत किया। राज्य में आज तीसरे चरण के तहत 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। अधिकांश मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे के पूर्व से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है। गृहग्राम में मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपना अमूल्य समय निकालकर मतदान अवश्य करें।