2019 में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार-डा. रमन सिंह
रायपुर, 28 अगस्त (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने वहां प्रेसवार्ता लेते हुए कहा कि 2019 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पुन: पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। डा. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार पुन: पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में केन्द्र सरकार के कार्यों को लेकर जाएंगे। छत्तीसगढ़ में आईएएस ओपी चौधरी द्वारा कलेक्टर का पद त्याग कर भाजपा में शामिल होने के प्रश्र पर मुख्यमंत्री डा. सिंह ने कहा कि श्री चौधरी ने लालबत्ती छोड़कर संघर्ष का रास्ता चुना है जिसका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी का छत्तीसगढ़ में बेहतर उपयोग करेंगे। एक अन्य प्रश्र के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के दरवाजे सभी लोगों के लिए खुले हुए है।