कबीरधाम सहित प्रदेशवासियों को मिली नई रेल लाईन विस्तार और नई रेल सुविधा की सौगात
कवर्धा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कवर्धा सहित प्रदेशवासियों को आज कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा- डोंगरगढ़ रेल लाईन विस्तार और कोरबा-रायपुर-हसदेव इंटर सिटी एक्सप्रेस नई रेल सुविधा की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने जिला मुख्यालय कवर्धा के स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में इन दोनों कार्यो का शिलान्यास-शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 147 वर्षों से रेल सुविधा से वंचित कवर्धा जिले को आज रेल विस्तार की सौगात मिली है। यह सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा शक्ति ने पूरा किया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री सहित रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण और यहां के विकास कार्यो के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। वाजपेयी ने एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया और आज प्रधानमंत्री मोदी ने रेल लाईन सुविधा की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि लगभग छह हजार करोड़ रूपए की 295 किलो मीटर कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाईन पांच जिलों- कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा तथा राजनांदगांव से होकर गुजरेगी। इस परियोजना में 27 स्टेशन प्रस्तावित है, जिनमें कटघोरा, जमानीमुड़ा, करतला, करतला, बेलतरा, नेवसा, रतनपुर, लामेर, गनियारी, खम्हरिया, तखतपुर, कोसमा, मुंगेली, कंवलपुर, सोमनापुर, बोरदुली, कवर्धा, धनेली, धनगांव, जंगलपुर, गंडई, मुरई, छुईखदान, खैरागढ़, प्रकाशपुर, घोघेडबरी, बेलगांव और डोंगरगढ़ शामिल है।