April 4, 2019
कवर्धा से भाटापारा जा रहे दो युवकों के पास से मिला 11 लाख 63 हजार जप्त
बेमेतरा, 04 अप्रैल (आरएनएस)। बेमेतरा जिले में अभी तक की पहला मामला लाखों रूपये मिलने का 4 अप्रैल को बेमेतरा मुख्यालय मोहभट्टा रोड बिजली आफिस के पास मोटर साइकिल से जा रहे 2 युवक के पास से 11 लाख 63 हजार जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव में लगे फ्लाइंग स्कार्ट की टीम को जांच के दौरान नगदी मिला हैं।युवकों के पास रुपये को लेकर कोई दस्तावेज नही हैं ।
पकड़े गए युवक का नाम मनोज कश्यप , सलीम बंजारे कवर्धा से रुपये लेकर भाटापारा जाने की बात कह रहे । टीम को चुनाव में पैसे खपाने का है शंका टीम कर रही है पूछताछ ।