एक लाख की ईनामी सीएनएम अध्यक्ष समेत 15 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

बीजापुर, 22 अपै्रल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर एक नेशनल पार्क एरिया के एक लाख की ईनामी महिला समेत 15 सक्रिय नक्सलियों ने बीजापुर जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि ग्राम जारामरका से 09 पुरूष एवं 06 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें एक लाख की ईनामी महिला माओवादी ईरपा वाचम सीएनएम कमाण्डर है। 03 पुरूष माओवादियों ने हथियार के साथ किया समर्पण है। समर्पित नक्सलियों में एक सीएनएम अध्यक्ष, 5 मिलिशिया सदस्य, 8 डीएकेएमएस सदस्य एवं एक आरपीसी सदस्य है।
समर्पित नक्सली 1 कु. इरपे वाचम सीएनएस कमाण्डर, ईनाम -01.00 लाख, 2. राजू राम वाचम डीएकेएमएस सदस्य, बंदूक भरमार, 3. सुक्कु वाचम डीएकेएमएस सदस्य, 4. बंजाराम गोटा डीएकेएमएस सदस्य, भरमार बंदूक, 5. रैनु वाचम डीएकेएमएस सदस्य, 6. राजू वाचम आरपीसी सदस्य, 7. सुक्कु पल्लो डीएकेएमएस सदस्य, 8. ओवा राम वाचम डीएकेएमएस सदस्य, 9. सुक्कु वाचम डीएकेएमएस सदस्य, 10. कु. जुर्री पल्लो मिलिशिया सदस्य, 11. बुधरी तेलम मिलिशिया सदस्य, 12. माण्डी तेलर्म मिलिशिया सदस्य, 13. सुनिता वाचर्म मिलिशिया सदस्य, 14. वडडे शंकर मिलिशिया सदस्य, भरमार बंदूक, 15. कु. जिम्मो वाचम डीएकेएमएस सदस्य हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »