January 30, 2018
लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों की आन लाइन एंट्री जल्द करें : कलेक्टर
कोरबा, 16 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत 12 से 14 जनवरी तक आवेदन संकलन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिए हैं। आवेदन संकलन शिविरों में आम जनता से प्राप्त आवेदनों की आनलाइन एंट्री के पश्चात उनके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा हैं आवेदनों के निराकरण की जानकारी समाधान शिविरों में दी जायेगी। साथ ही इसे आन लाइन भी दर्ज की जायेगी। आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शन दिए गए हैं। अभियान के प्रथम चरण में जिले के पांच विकासखंडो के अन्तर्गत कुल 79 हजार 299 आवेदन प्राप्त हुए हैं।