कोरोना संक्रमण के मामलों में हुआ इजाफा, सप्ताह भर में 22 सौ संक्रमित मिले

रायपुर में 321 मिले, 4 की हुई मौत

रायपुर, 22 मार्च (आरएनएस)। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड 19 ने द्वितीय चरण में अपना भयावह स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सप्ताह भर में 22 सौ कोरोना पाजीटिव के नये संक्रमित मरीज मिले है। वहीं रिकव्हरी की रफ्तार कम है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 321 नये संक्रमित मरीज मिले है। वहीं उपचार के दौरान चार की मृत्यु हो चुकी है। पूर्व की तुलना में एक्टिव केस भी सप्ताह भर में दो से ढाई गुना बढ़ गये है। यही रफ्तार रही तो कोरोना के मामलों में पूर्व की स्थिति आने से इंकार नहीं किया जा सकता। रविवार को 321 मरीजों के मिलने के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई जिनमें सुंदर नगर का 53 वर्षीय अधेड़ की कोविड से जान गई है। अधेड़ को रविवार रात को हल्का बुखार सर्दी खांसी के लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ ही समय बाद अधेड़ की मौत हो गई। अन्य मामलों में तेलीबांधा के 70 वर्षीय वृद्धा, गोल चौक रोहिणीपुरम के 60 वर्षीय वयोवृद्ध एवं पुरैना की 35 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उक्त तीनों मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।

गौरतलब है कि अब तक रायपुर में 3799 मरीज कोरोना पाजीटिव के मिल चुके है। वहीं बीते एक हफ्ते में 2235 मरीज 14 मार्च से 31 मार्च की स्थिति में सामने आना चिकित्सकों की राय में गंभीर मामला है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार सभी जिला मुख्यालयों के जिला अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, क्लिनिक डिस्पेंसरी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए एलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है।
शर्मा
००००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »