हाथियों के झुंड ने फिर मचाया आतंक : 9 घरों को किया छतिग्रस्त
कोरिया, 02 अगस्त (आरएनएस)। एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाते हुए गावं में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।इन हाथियों के उत्पात के चलते गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है।ग्रामीण हाथियों के डर से अपने घरों में भी नहीं जा रहे है. उन्हें अपनी जान बचाने के लिए सामुदायिक भवन का सहारा लेना पड़ रहा है।
कोरिया के बैगा पारा क्षेत्र में बीती रात 5 हाथियों के एक दल ने उत्पात मचाते हुए 9 घरों तो तोड़? दिया. हाथियों ने जिन घरों को तोड़ा है उसमें से 5 घर बैगा पारा और 4 घर डिपों के अंदर स्थित थे. इन हाथियों ने सिर्फ घरों में ही तोडफ़ोड़ की है, बिल्क दो महिलाओं पर भी हाथियों ने हमला कर दिया था। जिनकी जान वन विभाग की टीम और स्थानीय लागों की मदद से बचाई गई। घटना के बाद से ही गांव में द?हशत का माहौल है और लोगों ने अपनी जान बचाने जनकपुर सामुदायिक भवन का सहारा ले रखा है। ईधर इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लेकर प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें आस्वाशन दिया।