April 20, 2019
बाइकों में भिडं़त दो घायल, एक गंभीर
महासमुुंद, 20 अप्रैल (आरएनएस)। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली के पास शुक्रवार की दोपहर 1 बजे दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं पिथौरा की किरण पिता प्रीतराम सूर्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। घायल युवती पिथौरा के भाजपा नेता प्रीतराम सूर्य की पुत्री है। जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम ग्राम जम्हर निवासी धनंजय बरिहा है। बताया जाता है कि युवक पिथौरा से सांकरा की ओर जा रहा था। रॉग साइड में होने के कारण उसकी बाइक सामने से आ रही युवती की बाइक से टकरा गई। वहीं घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।