एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रदेशभर के खिलाड़ी दिखा रहे दम

महासमुंद, 03 दिसम्बर (आरएनएस)। फारेस्ट ग्राउंड में आयोजित १३वीं छत्तीसगढ़ सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो पालियों में विभिन्न स्पर्धाएंं आयोजित हुईं। जिसमें महिला वर्ग तवा फेंक प्रतियोगिता में रायपुर की पुष्पा भगत और दुर्ग की इशिता ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दुर्ग की रेणुका तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में गरियाबंद के अमृत यादव प्रथम, द्वितीय उदय चंदन धमतरी एवं सरगुजा से राम प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। १०० मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रायपुर के योगेश्वर कुमार रहे, द्वितीय बालोद के दुलेश कुमार एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग के किशनलाल रहे। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम बेमेतरा की बिमेश्वरी, द्वितीय गरियाबंद की डालेश्वरी एवं तृतीय बालोद की लीलेश्वरी रही।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »