April 19, 2019
राहुल गांधी आज बिलासपुर एवं भिलाई में आमसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर, 19 अप्रैल (आरएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे बिलासपुर एवं भिलाई में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगे। जहां वे माना विमानतल से रायपुर पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे एवं हेलीकाप्टर द्वारा बिलासपुर एवं भिलाई पहुंचेंगे। राहुल बिलासपुर के टुन्ड्रा में दोपहर एक बजकर दस मिनट पर सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर तीन बीस को बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे और शाम सवा चार बजे भिलाई के लिए हेलीकाप्टर के द्वारा रवाना होंगे। राहुल शाम पांच से छह बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे तथा छह बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर माना विमानतल के लिए निकलेंगे। जहां से वे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे।