August 26, 2017
घर से साऊंड सिस्टम पार
रायपुर, 26 अगस्त (आरएनएस)। रावाभाठा नया सोसायटी स्थित मकान से अज्ञात चोर ने पूजा रूम में रखे साऊंड सिस्टम पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी टीकाराम साहू पिता स्व.तिजराम साहू 41 वर्ष निमोरा रोड नया सोसायटी रावाभाठा का रहने वाला है।