April 18, 2019
आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान घायल
राजनांदगांव, 18 अप्रैल (आरएनएस)। मानपुर में नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट करने की खबर आ रही है। दरअसल मामला मानपुर पुलिस डिवीजन के अंदरूनी हिस्से का है जहां नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में आईटीबीपी के 1 जवान के घायल होने की सूचना मिल रही है। वही इससे पहले दंतेवाड़ा जिले के दुवालीकरका के जंगलो में डीआरजी और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी जहां डीआरजी के जवानों ने एक 5 लाख का इनामी नक्सली मलंगिर एरिया कमेटी का सदस्य व छात्र संगठन अध्यक्ष आइडीएक्सपर्ट वर्गीश और दूसरी उसकी महिला साथी नक्सली एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।