वृद्ध महिला ने बीमा एजेंट पर लगाया 20 लाख धोखाधड़ी का आरोप

जगदलपुर, 18 अप्रैल (आरएनएस)। शहर के दलपत सागर वार्ड की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बीमा कंपनी के एजेंट पर धोखाधड़ी करते हुए 20 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने जांच करने की बात कही है।

बुजुर्ग महिला दुलारी बाई पटनायक ने बताया कि 7 साल पहले उन्होंने अपने संयुक्त स्वामित्व की जमीन को 33 लाख रुपए में बेच दिया था। इसमें से उन्होंने 15 लाख रुपए अपने गुजारे के लिए रखा और बाकी राशि अपनी दो बेटियों और 1 बेटे को दे दी। अपने पास रखी रकम में से उन्होंने 8 लाख रुपए बजाज एलायंस इंश्योरेंस कंपनी, 3 लाख डाकघर और 2 लाख रुपए बैंक में जमा किए। बीमा कंपनी में जमा की गई राशि की मैच्योरिटी पर पूरी राशि लेने पहुंची, जहां उनका परिचय बीमा एजेंट गणेश वर्मा से हुआ। बाद में जब दुलारी को मैच्योरिटी की रकम मिली तो एजेंट गणेश ने उनसे राशि दोबारा कंपनी में जमा करवाने कहा। इस पर दुलारी ने उसे 28 दिसंबर 2017 को 14 लाख, 30 दिसंबर 2017 को 1 लाख, 12 अप्रैल 2018 को 1 लाख, 29 जून 2018 को 8 लाख और 20 जुलाई 2018 को फिर 1 लाख, इस तरह कुल 25 लाख रुपए नगद दिए। अपनी शिकायत में दुलारी ने कहा है कि जब बजाज एलाइंज बीमा कंपनी के दफ्तर पहुंची तो वहां उसे पता चला कि बीमा एजेंट ने केवल 5 लाख रुपए ही जमा किए। बाद में कई बार फोन करने के बाद 7 जनवरी को एजेंट ने दुलारी को एक चेक दिया, जो जमा करने पर बाउंस हो गया। इस पर उन्होंने अपनी शिकायत सिटी कोतवाली में की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »