हर ग्राम पंचायत में रोजगारमूलक कार्य संचाललित करें-कलेक्टर
दंतेवाड़ा , 15 जनवरी (आरएनएस)। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तार्गत हर ग्राम पंचायत में रोजगारमूलक कार्य नियमित रूप से संचालित कर अधिकाधिक जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। इस दिशा में मनरेगा के तहत स्वीकृत तालाब, डबरी निर्माण सहित भूमि समतलीकरण ईत्यादि रोजगारमूलक कार्यों को प्रारंभ कर नियमित रूप से संचालित किया जाये। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनान्तर्गत सडक़ निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश सोनकर, डीएफ ओ रमेश जांगड़े सहित अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टंर सौरभ कुमार ने बैठक के दौरान जिले में मनरेगा के तहत स्वीकृत तथा संचालित रोजगारमूलकर कार्यों, रोजगार के अवसरों का सृजन, मजदूरी भुगतान ईत्यादि की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के हरेक ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक कार्य नियमित संचालित किया जाये, इन रोजगारमूलक कार्यों के जरिये अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। रोजगारमूलक कार्यों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जाये और सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत सडक़ निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने उक्त सडक़ निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के मापदण्डो का परिपालन सुनिश्चित करने कहा। इस दिशा में सडक़ निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण कर मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने जिले में दीनदयाल उपाध्यामय ग्राम ज्योति योजनांतर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में अद्यतन प्रगति लाने निर्देशित करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में लक्षित गांवों और मजरा-टोले को विद्युतीकृत किये जाने का निर्देश दिया। वहीं सौभाग्य योजनान्तर्गत गांवों में शिविर लगाकर हर गांव के हरेक घर को बिजली कनेक्शरन देने प्राथमिकता से पहल करने कहा। उन्होने उक्त कार्य के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र हासिल करने के लिए आपसी समन्वय के साथ ग्रामीण विद्युतीकरण के साथ ही बिजली कनेक्शन प्रदाय सुनिश्चित करने पर बल दिया। कलेक्टर ने बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यों की विस्तृरत समीक्षा कर उक्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पेयजल उपलब्ध ता हेतु नल-जल योजनाएं सोलर पंप स्थाापना सहित हेण्डपंप स्थापना कार्य में गति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर सिंचाई पंप स्थापना कार्य को तेजी के साथ संचालित कर किसानों को लाभान्वित किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को निरूशुल्क गैस कनेक्शन वितरण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तरर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों को गैस कनेक्शन प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण ईत्यादि की बिन्दुवॉर समीक्षा की गयी।