गढ़कलेवा में लोगों ने सुना रमन के गोठ
रायपुर, 14 जनवरी (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के गुरू घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध गढ़ कलेवा में लोगों ने ‘रमन के गोठÓ की मासिक रेडियो वार्ता की 29वीं कड़ी को सुना। संस्कार सिटी धनसूली से पूरे परिवार के साथ आये अरूण तिर्की ने बताया कि दिल्ली में स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल का कॉन्सेप्ट छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जो कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए बहुत ही लाभदायक है। रमन सरकार को उनकी इस दूरदर्शी सोच के लिए धन्यवाद दिया। अरूण कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार जनहितैषी कार्यों में लगी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में भी काम तेजी से हो रहे हैं, जैसे बस्तरनेट परियोजना, स्मार्टफोन वितरण आदि। श्रीमती पिंकी तिर्की ने बताया कि ऑक्सी रीडिंग जोन का कॉन्सेप्ट युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।