निर्वाचन कार्यों का सुगम संचालन करने वेबकास्टिंग नोडल अधिकारी हुए प्रशिक्षित
रायपुर, 05 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के कार्यो को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए चयनित मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग से सतत निगरानी की जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के नोडल अधिकरियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान केन्द्रों में कैमरे ऐसी जगह स्थापित किया जाय, जहां से पोलिंग बूथ के अंदर रखे वीवीपैट एवं बैलेट यूनिट को छोड़कर मतदान केन्द्र के भीतर की अधिकतम दृश्य दिखाई दे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी श्री सुब्रत साहू के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाये एवं दी जाने वाली वेबकॉस्टिंग के सतत् अवलोकन हेतु टीम गठित किया जाए। लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में शामिल जिलो हेतु वेंडर के सुपरवाइजर नियत तिथि को जिले के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करेंगे। मतदान के तीन दिवस पहले कंट्रोल रूम में टीवी स्क्रीन इन्टरनेट सहित एक डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइजर, एक सहायक सुपरवाइजर तथा अतिरिक्त असिस्टेट उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही सभी चयनित मतदान केन्द्रों में एक ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा। इन्टरनेट कनेक्शन की क्षमता ऐसी रहेगी कि मतदान दिवस पर सम्पूर्ण मतदान अवधि के दौरान वेबकास्टिंग सुचारू रूप से संचालित की जा सके।