April 1, 2018
स्वच्छता के लिए लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाना बड़ा कार्य : डॉ. रमन सिंह
रायपुर , 01 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां रायपुर के कोटा रोड में स्वंय सेवी संस्था बंच आफ फूल्स के स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना एक बड़ा कार्य है। सकारात्मक सोच लेकर इस संस्था के सदस्य पिछले साढ़े तीन साल से जुटे हुए हैं, इससे समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि संस्था के युवा स्वच्छता के प्रति लोगों की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल हो रहे है, यह एक बड़ी उपलब्धि है।