July 6, 2019
मेचका के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
धमतरी, 06 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हो जाने की खबर प्रकाश में आयी है। इस मुठभेड़ में 4 से 5 महिला नक्सलियों को मारे जाने की खबर है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक महिला नक्सलियों को लेकर पूरी सूचना नहीं आयी है।पुलिस की टीम को नक्सलियो की मौजूदगी की सूचना मेचका के जंगल में मिली थी, जिसके बाद पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। पुलिस जैसे ही नक्सलियों की मौजूदगी स्थल के करीब पहुंची, मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी में 4 से 5 महिला नक्सलियों की मारे जाने की खबर आयी है।