लोकतंत्र को मजबूत बनाने अवश्य करें मतदान : साहू
रायपुर, 02 अप्रैल(आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मोर रायपुर-वोट रायपुर के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। समापन समरोह के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू थे। इस अवसर पर श्री सुब्रत साहू ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित सभी उपस्थित लोगों को अनिवार्य मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को रायपुर लोकसभा के लिए होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसडीएम इलेवन रायपुर और आदिमजाति कल्याण विभाग के मध्य खेला गया। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त श्री एलेक्स पॉल मेनन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. तथा जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह उपस्थित थे।