70 लाख रूपये एडवांस लेकर मॉल नहीं भेजा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर, 25 अप्रैल (आरएनएस)। सोलर माड्यूलर खरीदने के लिए 70 लाख रूपये एडवांस देने के बाद भी मॉल नहीं भेजकर आरोपी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयंत जैन निवासी शैलेन्द्रनगर ने 28 सितंबर 2021 को आरोपी सुजाता वैष्य बैस, अक्षय आर. ठाकरे एवं निशांत मसीह से सोलर माड्यूलर खरीदने के लिए सौदा किया था। प्रार्थी ने आरोपियों को 70 लाख रूपये एडवांस राशि भी दी थी, लेकिन राशि लेने के बाद आरोपियों ने मॉल नहीं भेजा। इसके बाद जब प्रार्थी ने एडवांस राशि आरोपियों से वापस मांगी तो आरोपियों ने आईडीएफसी बैंक का एक चेक प्रार्थी को दिया, लेकिन यह चेक क्लीयर नहीं हो पाया। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।