ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार
कोरबा, 01 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत लखनपुर ललमटिया के एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम को पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट कटघोरा थाना में दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर ललमटिया में लक्षनबाई पति कामता प्रसाद तिवारी 70 वर्ष का परिवार निवास करता है। 31 मार्च को अज्ञात चोरों ने लक्षनबाई के आवास में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान से चांदी की पैर पट्टी, सोने का लॉकेट व 30 हजार नगदी रकम को पार कर दिया। लक्षनबाई को घटना की जानकारी होने पर इसकी रिपोर्ट कटघोरा थाना में दर्ज कराया है। कटघोरा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने लगभग 48 हजार का सामान पार किया है।