महानदी भवन का भ्रमण कर संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने जाना मंत्रालय का काम-काज
रायपुर, 16 जुलाई (आरएनएस)। हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन प्रवास पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने आज दोपहर नया रायपुर में मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर वहां होने वाले प्रशासकीय कार्यों के बारे में जाना-समझा। उन्होंने यहां मंत्री ब्लॉक, सचिव ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक और एंसीलरी ब्लॉक का अवलोकन किया। संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने पांचवे तल पर स्थित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कार्यालय भी देखा। मंत्रालय के रजिस्ट्रार बी.एस. कुशवाहा ने उन्हें मंत्रालयीन कार्यों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पांच जिलों से 603 प्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर आज सवेरे रायपुर पहुंचे। इनमें कोरिया के 164, बलरामपुर-रामानुजगंज के 152, राजनांदगांव के 111, बीजापुर के 105 एवं कबीरधाम के 71 सदस्य शामिल हैं। आज अध्ययन यात्रा के पहले दिन उन्होंने मंत्रालय और इंदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय देखा। संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों एवं विकास गाथा से परिचित हुए। उन्होंने आवासीय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा समूह चर्चा में भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षण सत्र में उन्हें सरकार की अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।