मोदी सरकार जुमलेबाजों की सरकार – भूपेश बघेल

दंतेवाड़ा, 01 अप्रैल (आरएनएस)। इस लोकसभा कांग्रेस का ट्रपकार्ड माने जाने वाली  योजना न्याय के प्रचार-प्रसार का शुभारंभ बचेली से किया गया। यहां सीएम भूपेश ने न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बस्तर के जन-जन तक इस योजना को पहुंचाने के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मा सौंपा। यह यात्रा बचेली से निकलकर जगदलपुर पहुंची।

लौहनगरी किरंदुल में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रथम नगर आगमन फूटबॉल ग्राऊंड में हुआ। हैलीकॉप्टर से उतरते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। मंच पहुंचते ही मुख्यमंत्री अपने दोनों हाथों को हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और जनता को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है। जबकि प्रदेश सरकार ने अपने तीन माह में ही जनता से किए सारे वादे पूरे कर दिए हैं। इस दौरान यहां सभी जिलाध्यक्ष, विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »