March 31, 2019
लड़ाकू विमान मिग-27 के कै्रश होने से बाल-बाल बची पायलट की जान
जोधपुर,31 मार्च (आरएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में भारतीय लड़ाकू विमान के क्रैश होने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि यह लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना का मिग 27 है। हालांकि इस हादसे में पायलट ने खुदको इंजेक्ट करके अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर में एक रूटीन मिशन के दौरान लड़ाकू विमान मिग 27 क्रैश हो गया। फिलहाल हादसे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। जिक्रयोग है कि यह पहली दफा नहीं है जब भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर के वायुसेना के नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर से लगभग 12 किलोमीटर दूर शोभासर की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस मामले की जांच बैठाई गई थी।
००