अतंत: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर
पटना,20 नवंबर (आरएनएस)। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप मामले में अंतत: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर किया है। मिली खबर के अनुसार मंजू वर्मा बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंची थीं। ज्ञात हो कि इस प्रकरण के सिलसिले में सीबीआई ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के बेगूसराय जिला स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से अवैध हथियार के साथ 50 कारतूस बरामद किए थे। इसे लेकर दर्ज केस के बाद से ही मंजू वर्मा फरार थीं।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए बेहद तीखी टिप्पणी की थी और बिहार पुलिस को फटकार लगाते हुए राज्य के डीजीपी को पेश होने का आदेश भी दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होनी है।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार और मंझौल अदालत की तरफ से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति जब्त करने के आदेश के बाद 17 नवंबर को पुलिस ने बेगूसराय स्थित उनके घर के बाहर संपत्ति जब्त करने से जुड़ा नोटिस चस्पा किया था। ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को मंजू वर्मा ने मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
००