कचरा महोत्सव की तैयारियों का महापौर ने किया निरीक्षण

रायपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने एवं कचरे के व्यवस्थित निष्पादन का लोकहित में महत्व बतलाकर जानकारी देने इन दिनों रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम निगम व्हाईट हाउस के वाहन पार्किंग स्थल में निगम मुख्यालय के सामने गार्डन में आयोजित होने जा रहे 19 से 21 जनवरी तक के कचरा महोत्सव में सफाई को लेकर जनजागरण की तैयारियों के लिए सूखे ठोस अपषिष्ट के निष्पादन के रूप में उससे विभिन्न दैनिक उपयोगी सामग्रियां तैयार करने में जुटी है। यह जानकारी मिलने पर महापौर प्रमोद दुबे आज व्हाईट हाउस के पार्किंग स्थल में पहुंचे एवं स्मार्ट सिटी की कचरा महोत्सव की जनजागरण संबंधी तैयारियों को प्रत्यक्ष देखा। महापौर ने कचरा महोत्सव के स्मार्ट सिटी के आयोजन को शहर में सफाई के प्रति लोगो में जनजागरण करने की दृष्टि से उपयोगी बताया। इस दौरान स्मार्ट सिटी जीएम अविनाष भोई भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »