February 3, 2019
ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान के लिए रहूंगा तत्पर – विधायक जैन
जगदलपुर, 03 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद स्थानीय विधायक रेखचंद जैन पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच आभार रैली में शामिल होकर लोगों से प्रत्यक्ष रूबरू हो रहे हैं। श्री जैन कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ग्राम सेमरा पहुंचे। जहां उनका ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत ढंग से स्वागत किया। विधायक के सेमरा प्रवास पर स्थानीय ग्रामीण युवकों में भारी उत्साह देखा गया और जगह-जगह आतिशबाजी कर फुल माला पहनाकर खुशी जाहिर की।