रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)।
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नवरात्र अष्टमी के अवसर पर आज जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड के अडभार स्थित अष्टभुजी मंदिर में देवी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की। राज्य की जनता की सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता यशवंत चंद्रा, नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, पूर्व विधायक श्री चैन सिंह सामले, श्रीमती रश्मि गबेल,श्याम सुंदर अग्रवाल, अरविंद तिवारी, गिरधर जायसवाल, नैन अजगल्ले, श्री विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, रामविलास राठौर, श्री परमेश्वर निर्मलकर, श्री रविंद्र शर्मा, श्री बालेश्वर साहू सहित श्रद्धालु गण उपस्थित थे।