रायपुर, 09 दिसंबर (आरएनएस)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस 10 दिसम्बर पर नमन किया है। मंत्री श्री भगत ने कहा है कि वीर नारायण सिंह जी दीन-दुखियों और गरीबों के मसीहा थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आदिवासी जननायक शहीद वीरनारायण सिंह जी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देशभक्ति का संचार किया। मंत्री श्री भगत ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति समर्पण और बलिदान युगांे-युगों तक याद किया जाएगा।
December 9, 2021