लैब सामग्री से लैस होंगे पीजी कॉलेज के विज्ञान संकाय
महासमुंद, 08 जुलाई (आरएनएस)। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में चार लाख 70 हजार की लागत से लैब सामाग्री क्रय की जाएगी। वहीं वाणिज्य संकाय में नवीन कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी। पीजी कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
आज बुधवार को पीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रभारी अधिकारी डॉ दुर्गावती भारतीय ने पिछले वर्ष की आय-व्यय की जानकारी देते हुए आज हुई बैठक के एजेंडे की जानकारी दी। जिसमें कॉलेज व विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावों पर अध्यक्ष चंद्राकर ने सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र के लिए एक लाख, गणित के लिए पचास हजार, भौतिकी के लिए 70 हजार, वनस्पति शास्त्र व प्राणीशास्त्र के लिए 60-60 हजार रूपए तथा भूगोल विभाग के लिए एक लाख तीस हजार रूपए की लागत से लैब सामाग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों के दो पद, तकनीशियन के एक पद, प्रयोगशाला परिचारक के दो पद व चतुर्थ श्रेणी के दो पर भर्ती करने, कला संकाय स्नातकोत्तर विभाग के लिए आलमारी व नोटिस बोर्ड क्रय करने, वाणिज्य संकाय में नवीन कम्प्यूटर लैब की स्थापना, स्नातकोत्तर विभाग के लिए छह नग प्रोजेक्टर खरीदने, पर्यावरण संरक्षण के लिए टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान महाविद्यालय में छात्रसंख्या के आधार पर नवीन सेटअप शासन को भेजने की प्रक्रिया को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व संसदीय सचिव चंद्राकर ने जनभागीदारी समिति की बैठक हर तीन महीने में आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति की सचिव व प्रभारी प्राचार्य डा अनुसूईया अग्रवाल सहित दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, हरिकृष्ण भार्गव, किशन देवांगन, गौरव चंद्राकर, योगेश गंडेचा, रमाकांत गायकवाड़, अमन चंद्राकर, डॉ ईपी चेलक, अजय राजा व राजेश शर्मा मौजूद थे।