कलेक्टर ने ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया
सूरजपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर केसी देवसेनापति ने आज सूरजपुर जिले में ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र (एस.एल.आर.एल) जेलपारा, एवं मुक्तिधाम रोड़ नमंदगिरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। सर्वसुविधायुक्त अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र होगा। केन्द्र में स्व:सहायता समूह अनपूर्णां क्षेत्र स्तरीय समिति में 22 महिलायें कार्यरत है। इन महिलाओं के पास 17 पैडल रिक्सा है इन्ही रिक्सों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण नगरपालिका सीमा क्षेत्र में किया जा रहा है। महिलाओं के द्वारा शहर के प्रत्येक घरों में जाकर दो तरह का डस्टबिन दिया गया है। हरा डष्टबिन मेंं गिला कचरा रखनें एवं नीला डस्टबिन में सूखा कचरा रखा जाता है। महिलाए प्रत्येक घरों से डस्टबिन लेकर कचरा एकत्रित करतीं हैं। कचरा को तरल अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र में जमा करतीं हैं। प्लास्टिक एवं अन्य कचरें को छांट कर साफ सूथरा रखकर बेचने का कार्य करतीं हैं। प्रत्येक घरो से 60 रूपया प्रतिमाह किराया लेने का कार्य करतीं हैं। समाज मेंं इस तरह के कार्य करने से कुछ लोगों द्वारा आपत्ति उठाई जा रही हैं लोगों का उठना बैठना इनके घरों में बंद हो गया है। समाज में इस तरह की आपत्ति उठाने वालों पर
कलेक्टर ने कहा है कि समाज इस तरह की आपत्ति उठाने वालों पर
एवं हेयदृष्टि से देखने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने के निर्देष मुख्य नगरपालिका को दिए हैं। ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र को सर्वसुविधायुंक्त केन्द्र बनाया जाएगा। केन्द्र में अतिरिक्त कमरा भी होगा वाटर कूलर, गैस चूल्हा, वाशिग मशीन, कीचन, ड्रेसिग रूप, छोटे बच्चों के लिए झूला घर, टेलिविजन, कॉमन रूम इसके साथ पानी टंकी, कचरा एवं प्लास्टिक धोने के लिए प्लेटफॉर्म, अतिरिक्त यूनीफॉर्म आदि की व्यवस्था दी जाएगी।