October 14, 2021
मंत्री डॉ. डहरिया ने सरायपाली विकासखण्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
महासमुन्द, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बुधवार को सरायपाली में डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मानित किया। बता दें कि प्रदेश में महासमुन्द जिला कोविड-19 टीकाकरण में दूसरे स्थान पर है एवं सरायपाली विकासखण्ड के पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज कराने में जिले में प्रथम स्थान है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने सरायपाली के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।