March 23, 2019
होली की खुमारी में आबकारी मंत्री का बहका बयान मद मस्ती का द्योतक – भाजपा
रायपुर, 23 मार्च (आरएनएस)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा के टिकट वितरण पर अफसोस जताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि होली के पर्व के बाद शायद प्रदेश के आबकारी मंत्री अभी तक ‘खुमारीÓ से बाहर नहीं आ पाये हैं। भाजपा ने उम्मीद जताई कि मंत्री जी की आबकारी मंत्रालय सम्भालने के बाद होली शुभ और मद मस्त रही होगी तभी बहका बयान सामने आया है। श्री सुंदरानी ने कहा कि जब तक मंत्री जी अफसोस जताते हुए इस खुमारी बाहर आयेंगे भाजपा कार्यकर्ता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से पराजित कर जीत का जश्न मनाने की तैयारी में होंगे।