December 1, 2018
सड़क हादसे मे दो लोगो की मौत
जांजगीर-चांपा, 01 दिसंबर (आरएनएस)। ट्रक की चपेट में आकर देवरी के दो ग्रामीणों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को समझाया गया। जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी (केरा) निवासी शरद पाण्डेय पिता स्व. टीकाराम पाण्डेय, संतराम पटेल और एक अन्य ग्रामीण बाइक से खरीददारी करने बिर्रा गए थे। शाम को लगभग 6 बजे वे बिर्रा से लौट रहे थे। वे देवरी मोड़ के पास पहुंचे थे कि बिर्रा की ओर जा रही ट्रक ने बाइक को जमकर ठोकर मार दी और शरद पाण्डेय व संतराम पटेल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ग्रामीण को भी चोटें आई है। उसे नवागढ़ सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।