स्वामी विवेकानंद करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई दी है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि भारत के महान दार्शनिक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद देश और दुनिया के करोड़ों युवाओं के भी प्रेरणा स्त्रोत थे। हम सब के लिए यह गर्व और खुशी की बात है कि विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी उनकी जयंती कल 12 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा-यह भी हम सब के गौरव का विषय है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने बचपन के लगभग दो साल छत्तीसगढ़ की रायपुर में बिताया और आगे चलकर वे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक महान आध्यात्मिक चिन्तक के रूप में प्रसिद्ध हुए। डॉ. रमन सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ की विशेष पहल पर भारत सरकार द्वारा राजधानी रायपुर के माना स्थित विमानतल का नामकरण स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर किया गया है। चूंकि स्वामी जी ने अपने समय के समाज के साथ-साथ युवाओं को भी अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया था। इसलिए युवाओं का उनके प्रति विशेष लगाव रहा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी युवाओं के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है। उनके लिए शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई योजनाओं की शुरूआत की गयी है। उनके लिए राज्य में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के अनेक राष्ट्रीय संस्थान खोले गए हैं, जिनमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.), ट्रिपल-आईटी, विधि विश्वविद्यालय भी शामिल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »