March 29, 2019
मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली मारे गए
बीजापुर, 29 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में आईईडी बनाने के औजार समेत नक्सली सामान बरामद किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से सीआरपीएफ 168 बटालियन और जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली और कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गई थी। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक डेढ़ घंटे तक रूक-रूककर हुयी फायरिंग के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।