सूने घर से नकदी सहित जेवरात पार
महासमुंद, 17 जून (आरएनएस)। पटेवा के ग्राम जोगीडीपा में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी ५ हजार रुपए चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जोगीडीपा मराठपारा के मनोज पांडे पिता जगदीश (३९) ड्राइवरी का काम करता है। उसकी पत्नी कुमकुम पाण्डे एवं दो लड़के शादी समारोह में गया बिहार गए थे। प्रार्थी 10 जून की शाम घर में ताला लगाकर ट्रक लेकर झारखंड चला गया था। वह जब गुरुवार की शाम घर वापस आकर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर गया तो अलमारी, पेटी के भी ताला टूटे हुए थे। अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने की 3 अंगूठी, बाली, झुमका, चैन, फुली 2 नग, एक सोने की बजरंगबली की मूर्ति, चांदी की कटोरी चम्मस, बिछिया 2 नग, पायल 2 नग, चांदी का सिक्का 2 नग सहित गुल्लक में रखे नकदी रकम चोरी कर ली। चोरी गई सामान की कीमत करीब २५ हजार रुपए आंकी गई है।