नितिन भंसाली ने छोड़ा जनता कांग्रेस का साथ, सभी पद एवं सदस्यता से दिया इस्तीफा
रायपुर, 16 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे विपक्षी दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है। इस दल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं रायपुर एवं ग्रामीण शहर अध्यक्ष नितिन भंसाली ने आज अपने सभी पदों एवं दल की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री भंसाली ने अपना इस्तीफा पत्र दल के संस्थापक अजीत जोगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को भी भेजा है।
नितिन भंसाली जोगी दल के वरिष्ठ नेता है, वे रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं कोर कमेटी के सदस्य थे। श्री भंसाली के इस्तीफा देने से निश्चित ही जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि पार्टी के लिए ये पहला झटका नहीं है। इससे पहले भी कई वरिष्ठ नेताओं ने जोगी का साथ छोड़ चुके है। श्री भंसाली के इस्तीफा देने के पीछे की वजह का अभी खुलासा नही किया है। हालांकि किसी भी नेता के पार्टी छोडऩे के पीछे नाराजगी जरूर होती है लेकिन नाराजगी का कारण क्या है इसका खुलासा संभवत: श्री भंसाली बाद में कर सकते है।