रंगों का त्यौहार होली उत्साह व उल्लास के साथ मनाया

कोरबा, 21 मार्च (आरएनएस)। क्षेत्र में लोगों ने रंगों व भाईचारे का त्यौहार होली बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ मनाया। युवा व बच्चों ने होली बनाकर होली स्थल पर उत्साह पूर्वक बाजा गाजा व नंगाडों की धुन में फाग गीत गाकर रात्रि होली दहन किया तत्पश्चात सुबह होली स्थल जाकर बच्चेएबडे सभी ने होलिका की परिक्रमा कर राख को अपने-अपने शरीर पर छिड़क कर रोग दोष से निजात पाने की कामना की।
तत्पश्चात होली खेलने, रंग गुलाल लगाने का सिलसिला शुरु हुआ। सभी वर्गो के लोगों ने भाईचारे, सौहार्द का परिचय देते हुए पर्व का आनंद लिया। युवकों की टोली ने कालेज चौक, बस स्टैंड, बस्ती सभी स्थानों पर टोली के साथ होली खेलते हुए राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास जाकर पुरुषोत्तम, बोधराम कंवर, दयाराम कंवर समेत अन्य सभी को रंग गुलाल लगाया। इस दौरान रामशरण कंवर रमेश अहिर, कमल कांत साहू, चंद्रहास राठौर, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,निलेंद्र राठौर, विनय चंद्राकर, राजू गुप्ता, बंटी राठौर, देवेश शर्मा, पंकज सोनी, प्रमोद राठौर, प्रदीप जायसवाल, चुलेशवर राठौर, नरेश टंडन, मांझी गुरुजी, मनोज राठौर, राजेश राठौर, देवेंद्र राठौर, पंकज ध्रुवा, नरेंद्र अहिर, लोकेश्वर कंवर, नवनीत गुप्ता, बंटी राठौर, विक्की जायसवाल, चंद्रिका प्रजापति, घनश्याम श्रीवास समेत क्षेत्र सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »