ओपन यूनिवर्सिटी में महांत तक दीक्षांत समारोह का आयोजन
बिलासपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। तिथि की घोषणा राज्यपाल (कुलाधिपति) की अनुमति के बाद होगी। विश्वविद्यालय ने इसके लिए पत्र लिखा है।
समारोह को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। अब सभी को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के अनुमति का इंतजार है। जिसके बाद तत्काल समारोह की तिथि की घोषणा की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि समारोह 21 दिसंबर 2018 में तय हो चुका था। विधानसभा चुनाव के कारण इसे टालना पड़ा। अब दोबारा कवायद शुरू की गई है। माना जा रहा है जनवरी के अंतिम सप्ताह तक फाइनल हो जाएगा। इसके पहले गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता होनहारों के नाम व उपाधिधारकों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। इस बीच मुख्य अतिथि के नाम की भी घोषणा होगी। कुलपति डॉ.बंश गोपाल सिंह के आने के बाद पहला व दूसरा दीक्षांत समारोह हुआ। स्थापना के 11 साल से अटका हुआ था। प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान की मंच से घोषणा की गई थी प्रतिवर्ष पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती पर 21 दिसंबर को ही दीक्षांत आयोजित होगा।