March 12, 2019
तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा भाजपा में शामिल
नईदिल्ली ,12 मार्च (आरएनएस)। तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। हाजरा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बोलपुर से जीत हासिल की थी। वह यहां पार्टी मुख्यालय में महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण हाजरा को नौ जनवरी को निष्कासित कर दिया था।
००