प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना को परास्त करने का विश्वास जगाया : जावड़ेकर

नई दिल्ली,26 अपै्रल (आरएनएस)। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बातÓ में देशवासियों को आत्म अनुशासन की बदौलत अगले महीने ईद का पर्व आने तक कोरोना को परास्त करने का भरोसा दिया है। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘मन की बातÓ में पूरे देश के साथ संवाद करके विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर अनुशासन का पालन करेंगे, दो गज दूरी बनाये रखेंगे, मास्क पहनेंगे और घर में ज्यादा से ज्यादा रहेंगे तो इसका परिणाम यह होगा कि कोरोना को हराएंगे। जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के आत्म अनुशासन का जिक्र करते हुये यह विश्वास व्यक्त किया है कि एक महीने के अंदर कोरोना को हराना है। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री ने रमजान का उल्लेख करते हुए कहा की ईद आने तक इस बीमारी को हराने में कामयाबी मिल सकेगी। जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में रविवार को बसवेश्वर जयंती,अक्षय तृतीया और जैन पर्व के अलावा हाल ही में मनाये गये ईस्टर पर्व का भी उल्लेख करते हुये कहा कि देशवासियों ने अपने घरों में रहकर और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर, ये पर्व मनाये। जावड़ेकर ने कहा कि मुझे लगता है आज कोरोना के संकट से प्रभावी रूप से संकल्पबद्ध होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश से आवश्यक मार्गदर्शन किया है। देश उसी रास्ते पर चलेगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »